भारत में आने वाली सबसे पहली बीयर कौनसी थी?

Image Credit: Meta.AI

भारत में सबसे पहली ब्रुअरी यूरोपीयन शैली की थी. जिसकी स्थापना 1830 में की गई थी.

इसकी स्थापना हिमाचल प्रदेश के कसौली में ब्रिटिस व्यक्ति एडवर्ड अब्राहम डायर ने की थी.

इसे एशिया और भारत की सबसे पहली आधुनिक स्टील की ब्रुअरी माना जाता है.

इस ब्रुअरी ने लायर बीयर की शुरुआत की. जो भारत में बनने वाली पहली यूरोपीयन बीयर थी.

1947 में इस बीयर की कीमत भारत में करीब ₹6.5 प्रति  बोतल थी.

यह बीयर आज भी भारत के कई हिस्सों में लोगों के लिए उपलब्ध है.

हालांकि जहां आज भारत में बीयर के कई बड़े ब्रांड मौजूद है. उनके बीच में इसकी भी जगह है.

आज इसकी कीमत करीब 100-150 रुपए प्रति बोतल के बीच  ही है.