बारिश के मौसम में पकौड़े कैसे बनाएं?

(Photos Credit: Unsplash)

बारिश के मौसम में सभी लोगों को पकौड़े की क्रेविंग्स होती है. 

पालक और मक्का लेकर आप क्रिस्पी पकौड़ा बना सकते हैं.

बारिश में अगर कुछ स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 

इसके लिए पालक की बारीक काट लें और साथ ही मक्का उबाल लें.

मक्के और पालक दानों को साथ मिला दें. 

इस मिक्श्चर में बेसन, हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं. 

अब इस घोल के छोटे-छोटे पकौड़े गरम तेल में तलें.

बनने के बाद इन्हें गर्म चाय के साथ खाएं और मजा लें.