क्या बियर से बाल धो सकते हैं?

(Credit: Pexels/Unsplash)

बियर से बाल धोने की बात सुनकर हैरानी होती है, लेकिन यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है! 

बियर में मौजूद माल्ट और यीस्ट बालों को चमकदार और मजबूत बनाने का दावा करते हैं.

बियर का प्राकृतिक पीएच स्तर स्कैल्प को बैलेंस कर डैंड्रफ कम कर सकता है. 

इसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन बी बालों की जड़ों को पोषण दे सकते हैं.  

बियर से बाल धोने के लिए नॉन-एल्कोहलिक बियर का इस्तेमाल करना बेहतर है.  

बियर को बालों में लगाने से पहले इसे हल्का गर्म करें और शैंपू के बाद इस्तेमाल करें.  

विशेषज्ञों का कहना है कि बियर बालों को मुलायम और वॉल्यूम दे सकती है. 

हालांकि, बियर से बाल धोने से पहले पैच टेस्ट करें, ताकि स्किन एलर्जी से बचा जा सके. 

बियर का ज्यादा इस्तेमाल बालों को रूखा भी कर सकता है, इसलिए संयम जरूरी है.

अगर आप बियर से बाल धोना चाहते हैं, तो सप्ताह में एक बार ही आजमाएं!