चेहरे पर टमाटर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होने के साथ ही चेहरे की रंगत भी निखर जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी खूबसूरती निखारने वाला टमाटर आपके बालों को भी हेल्दी बनाता है.
टमाटर बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या से छुटकारा दिलाता है.
टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सिर की सेल को रिपेयर करने में मदद करते हैं. साथ ही स्कैल्प से गंदगी हटाने में और जड़ों को भी मजबूत बनाते हैं.
खुजली या डैंड्रफ की समस्या है तो केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स की बजाय टमाटर लगाएं. इसके लिए 3 टमाटर की प्यूरी में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर ब्लेंड कर लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट तक रखें. फिर बाल धे लें.
आपके बाल पतले हैं तो 2 चम्मच कैस्टर ऑयल और 1 टमाटर की प्यूरी को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे बालों में लगाएं. 1-2 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.
टमाटर बालों को मजबूत बनाने के साथ ही उसे रेशम सा मुलायम भी बनाता है. इसके लिए 2 टमाटर को मैश करके उसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को ब्लेंड करके बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
टमाटर से हेयर फॉल की समस्या भी दूर होती है. इसके लिए टमाटर के गुदे को जूस के साथ बालों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. फिर पानी से बाल धो लें.
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. कुछ भी अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.