शराब घोटाले मामले में सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल की भी गिरफ्तारी हो गई है.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अब दिल्ली सरकार का क्या होगा? क्या केजरीवाल जेल से सरकार चला सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल जेल से भी अपनी सरकार चला सकते हैं.
हमारे संविधान में ऐसा कोई कानून नहीं है जो जेल में रहते हुए सरकार चलाने पर प्रतिबंध लगाए.
केजरीवाल की तरह किसी सीएम की गिरफ्तारी होने से तुरंत ही उनका पद नहीं जा सकता है.
कानूनन किसी व्यक्ति के गिरफ्तार होने का मतलब ये नहीं है कि उसपर आरोप सिद्ध हो गए हैं.
हालांकि जेल में रहने के दौरान जेल मैन्युअल फॉलो करने होते हैं, जोकि व्यवहारिक तौर पर कम ही संभव नजर आता है.