60 साल की उम्र में पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. मुख्तार का परिवार इलाके का चर्चित परिवार है. चलिए आपको बताते हैं कि माफिया की फैमिली में कौन-कौन है.
Image Credit: PTI
मुख्तार अंसारी की पत्नी का नाम अफशा है. वो भी पति के कई अपराधों में शामिल थी. यूपी पुलिस ने अप्रैल 2023 में अफशा पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था.
मुख्तार अंसारी के 2 बेटे हैं. एक बेटे का नाम अब्बास अंसारी है, जबकि छोटे बेटे का नाम उमर अंसारी है.
Image Credit: PTI
बड़ा बेटा अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के टिकट पर मऊ सीट से विधायक चुना गया है. अब्बास इस समय जेल में बंद है.
Image Credit: PTI
अब्बास अंसारी पर 12 अक्टूबर 2019 को शस्त्र लाइसेंस को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था. अब्बास के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं.
Image Credit: X/@AbbasAnsari_
मुख्तार अंसारी का दूसरा बेटा उमर अंसारी 24 साल का है. उमर अंसारी पर 6 मामले दर्ज हैं. फिलहाल वो जमानत पर है.
Credit: Getty Images
मुख्तार अंसारी के दो भाई सिबकतुल्लाह अंसारी और अफजाल अंसारी हैं. मुख्तार के दोनों भाई सियासत में सक्रिय हैं.
Image Credit: PTI
अफजाल अंसारी 5 बार विधायक रहे हैं और 2 बार सांसद चुने गए हैं. अफजाल फिलहाल गाजीपुर के सांसद हैं और इस बार भी समाजवादी पार्टी ने उनको उम्मीदवार बनाया है.
Image Credit: X/@AfzalAnsariMP
सिबकतुल्लाह अंसारी भी राजनीति में सक्रिय हैं. सिबकतुल्लाह दो बार विधायक रहे हैं. साल 2012 में समाजवादी पार्टी और साल 2017 में कौमी एकता दल से विधायक चुने गए थे.
Image Credit: PTI