(Photos Credit: The White House)
अमेरिका को आजाद हुए करीब 250 साल हो चुके हैं. इस देश का इतिहास बहुत वृहद है.
हालांकि अमेरिका के इतिहास के काले पन्नों में वे दिन भी हैं जब इस देश के राष्ट्रपतियों की हत्या की गई.
आइए जानते हैं अमेरिका के उन राष्ट्रपतियों के नाम जिनकी हत्या कर दी गई.
1. लिस्ट में पहला नाम अब्राहम लिंकन का है. उन्हें वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थिएटर में 14 अप्रैल, 1985 को मार दिया गया था.
2. दूसरा नाम जेम्स गारफील्ड का है. अमेरिका के 20वें प्रेसिडेंट दो जुलाई 1881 को मार दिए गए थे.
3. तीसरे स्थान पर विलियम मैकिन्ले हैं, जिन्हें 6 सितंबर 1901 को गोली मार दी गई थी.
4. चौथे नंबर पर जॉन एफ केनेडी का नाम है. उन्हें 22 नवंबर 1963 को एक राजकीय झांकी के दौरान मार दिया गया था.
इसके अलावा थियोडोर रूसवेल्ट और रॉनल्ड रीगन को भी जान से मारने की कोशिश हुई, जिसमें वे घायल हुए लेकिन मरे नहीं.
एंड्र्यू जैकसन, विलियम हावर्ड टाफ्ट, हरबर्ट हूवर और फ्रैंकलिन रूसवेल्ट को मारने की कोशिश की गई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए.