मनु भाकर कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानिए उनकी उपलब्धियां

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने आजादी के बाद एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया. उन्होंने इससे पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक हासिल किया था. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाली मनु बचपन से अलग-अलग खेल जैसे टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग आदि खेलती थीं. उन्होंने 'थांग ता' नामक एक भारतीय मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग की और इसमें नेशनल लेवल पर पदक भी जीते. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

बात परिवार की करें तो मनु के पिता मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं और खेलों में आगे बढ़ने के लिए उन्हें अपने परिवार का पूरा-पूरा साथ मिला है. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

मनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया है और वर्तमान में, चंड़ीगढ़ के डीएवी कॉलेज से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर्स डिग्री कर रही हैं.

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

मनु ने 14 साल की उम्र में शूटिंग में हाथ आजमाना शुरू किया था और जब उन्हें मजा आने लगा तो उन्होंने पूरी ईमानदारी और लगन से इस खेल में मेहनत करना शुरू कर दिया. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

ओलंपिक से पहले भी मनु इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर सफलता का स्वाद तब चखा जब उन्होंने 2017 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

साल 2018 में आयोजित हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप में मनु ने सिंगल और मिक्स्ड, दोनों केटेगरीज में गोल्ड मेडल जीता था. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता और यूथ ओलंपिक 2018 में, मनु भाकर स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली निशानेबाज और पहली महिला एथलीट बनीं. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker

साल 2019 में मनु भाकर ने स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट पुरस्कार (2019) जीता. वहीं, 2020 में उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान - अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

Photo Credits: X.Com/@realmanubhaker