iPhone, iPad, iOS में i का मतलब क्या होता है?

By: Mrityunjay

स्मार्टफोन की दुनिया में Apple के iPhone का अपना अलग ही रुतबा है. 

Apple कंपनी अपने जितने भी प्रोडक्ट बनाती है उसके आगे i जरूरी लगाती है. जैसे - iPhone, iPad, iOS. 

Apple के प्रोडक्ट की तो पूरी दुनिया दिवानी है, लेकिन क्या आप जानते है कि इनके प्रोडक्ट के आगे लगने वाले i का मतलब. 

Apple के प्रोडक्ट के आगे लगने वाले i का मतलब स्टीव जॉब्स ने 1998 में ही बता दिया था. जब इनका पहला प्रोडक्ट iMac लॉन्च हुआ था. 

तब स्टीव जॉब्स ने बताया था कि iMac में का i मतलब इंटरनेट और Mac का मतलब Macintosh है. 

इसके बाद स्टीव जॉब्स ने i के पांच पोटेंशियल मतलब बताएं. उनके मुताबिक i इंटरनेट, व्यक्ति विशेष (इंडीविजुअल), सीख देना (इंस्ट्रक्ट), सूचना (इंफॉर्म) और प्रेरणा (इंसपायर) से भी है. 

उनके मुताबिक i का कोई ऑफिशियल मीनिंग नहीं है. जॉब्स ने इसे एक पर्सनल प्रोनाउन और शिक्षा के उद्देश्यों के लिए रिफ्रेश के रूप में बताया है. 

Apple का पहला iPhone प्रोडक्ट 2007 में लॉन्च हुआ था.

Apple के iOS का फुल फॉर्म इंटरनेट ऑपरेटिंग सिस्टम है. 

बता दें कि शुरू से ही i का प्रयोग इंटरनेट के रूप में हुआ है.