Apple और Android दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगे रहते हैं.
ये दोनों वर्षों से एक-दूसरे के फीचर्स को कॉपी करते आ रहे हैं.
Apple के iPhone में कुछ फीचर्स ऐसे है जिन्हें काफी पहले से Android स्मार्टफोन्स यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं.
आईफोन में आने वाला विजेट फीचर पहले से ही एंड्रॉयड में उपलब्ध है.
आईफोन में मिलने वाला ऐप लाइब्रेरी पहले से ही एंड्रॉयड में ऐप ड्रॉअर के नाम से है.
Apple में मिलने वाला लाइव कैप्शन फीचर को गूगल ने एंड्रॉयड 10 के रिलीज के साथ ला दिया था.
Apple ने ट्रांसलेट कैमरा का फीचर iOS 16 के अपडेट के साथ लाया है, जबकि एंड्रॉयड में फीचर बहुत पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है.
आईफोन में मिलने वाले लॉक स्क्रीन कस्टमाइज फीचर को एंड्रॉयड से लिया गया है.