जानें जापानी नस्ल के इस कुत्ते के बारे में, जो है ट्विटर का नया लोगो 

ट्विटर यूजर्स का सिर तब चकराने लगा, जब उन्होंने ट्विटर पर नीली चिड़िया के बजाय एक कुत्ते का लोगो देखा. 

ये कुत्ता को क्रिप्टोकरेंसी डोजीकॉइन डॉग के तौर पर जाना जाता है. इस कुत्ते को आपने मीम पर भी देखा होगा.

इस तरह के कुत्ते को फ्लोकी शीबा इनु कहा जाता है. ये जापानी नस्ल का कुत्ता है.

ये कुत्ता साल 2013 में वायरल हुआ था. डॉग कीस्पेलिंग को ‘Doge’ लिखा गया था और उसकी फोटो से मजेदार मीम बने थे.

उसी साल दो प्रोग्रामर्स ने डोजीकॉइन लॉन्च किया और उसमें कुत्ते की फोटो लगाई.

एलन मस्क को मीम्स बहुत पसंद हैं. उन्होंने डोजी वाले मीम और इससे जुड़े क्रिप्टोकरेंसी को बहुत सपोर्ट किया जिससे इसके दाम बढ़ते रहे हैं.

उन्होंने डोजी के इसी प्यार को ट्विटर पर भी दिखाया है और इसका फोटो इस्तेमाल किया है. 

इस कुत्ते साइज आमतौर पर छोटा और मध्यम होता है.

ये कुत्ता अपने आकर्षक लुक के लिए पूर्वी और दक्षिण एशियाई देशों में बहुत लोकप्रिय है.

इसकी खासियत ये है कि ये बहुत ही वफादार और निडर कुत्ता होता है. इस कुत्ते को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है.

ये एक दुर्लभ नस्ल का कुत्ता है. बहुत कम लोगों के पास ही ये कुत्ता आपको देखने के लिए मिलेगा.

इस नस्ल के पिल्ले की शुरुआती कीमत 75 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपये तक होती है.