छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में फेरबदल की ख़बरों के बीच एक बड़ी ख़बर है. यह खबर आधार और पैन से जुड़ी है.
केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2023 यानी शुक्रवार देर शाम को एक अहम अधिसूचना जारी की है.
यह अधिसूचना 12 छोटी बचत योजनाओं के 40 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों के लिए काफी अहम है.
अधिसूचना के मुताबिक, अगर आप खाता धारक हैं और अभी तक आधार जमा नहीं कराया है तो आपके पास छह महीने का समय है.
अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप खाते में लेन-देन नहीं कर पाएंगे, जो आधार जमा कराने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.
इसी तरह अगर आपने पैन जमा नहीं कराया है और यदि किसी भी समय कुल बकाया 50 हजार रु तक पहुंच जाए.
या साल भर में कुल जमा 1 लाख रुपये हो और , महीने में 10 हजार से ज्यादा निकालते हैं तो आपको दो महीने के भीतर पैन देना होगा.
ऐसा नहीं करने पर तब तक खाता चालू नहीं रहेगा, जब तक पैन जमा नहीं करा दिया जाए.
वैसे छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज में बढ़ोत्तरी साफ संकेत है कि इस महीने मौद्रिक नीति समिति एक बार फिर नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोत्तरी कर सकती है.