एक साथ 4 डिवाइस में ऐसे चलाएं व्हाट्सएप 

By- GNT Digital

अब एक व्हाट्सएप अकाउंट को आप 4 डिवाइस में चला सकेंगे. 

ठीक उसी तरह जैसे आप पीसी या टैबलेट पर उसी अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं. 

चार अलग-अलग स्मार्टफोन को यूजर के व्हाट्सएप अकाउंट से जोड़ा जा सकता है. 

यह प्रक्रिया व्हाट्सएप वेब की तरह ही है. यूजर को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और आप व्हाट्सएप चला सकेंगे. 

ऐसा करने के लिए व्हाट्सएप को उस डिवाइस पर खोलें जिसे आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लिए सेकेंडरी के रूप में उपयोग करना चाहते हैं.

अपने प्राइमरी फोन पर व्हाट्सएप खोलें, और सेटिंग में 'लिंक्ड डिवाइस' सेक्शन खोजें. 

अब 'डिवाइस लिंक करें' पर टैप करें. 

अगर कोई आईडी सेट की गई है तो अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. 

आपके प्राइमरी फोन का कैमरा एक्टिव हो जाएगा, इसका उपयोग सेकंडरी डिवाइस पर दिख रहे QR कोड को कैप्चर करने के लिए करें. 

इसके बाद आपके दोनों डिवाइस एक्टिव हो जाएंगे और आप उनका इस्तेमाल कर सकेंगे.