इस शहर को कहते हैं  Garden City of India 

कर्नाटक के शहर बंगलुरु को 'गार्डन सिटी ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है. 

यह शहर भारत के सबसे ज्यादा ग्रीन शहरों में से एक है. 

दक्कन के पठार में स्थित, बंगलुरु का मौसम भी बहुत अच्छा रहता हैय यहां न तो ज्यादा गर्मी होती और न ही सर्दी. 

एक जमाना था जब बंगलुरु बंजर धरती हुआ करता था लेकिन हैदर अली और उनके बेटे, टीपू सुल्तान ने इसे हरियाली से भर दिया. 

बंगलुरु में बहुत से गार्डन हैं और सबसे ज्यादा फेमस है लाल बाग बॉटनिकल गार्डन.

बंगलुरु का कब्बन पार्क एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है और देश के सबसे बड़े एक्वेरियम्स में से एक यहां स्थित है.

बंगलुरु के सबसे लोकप्रिय पार्कों में से एक करियप्पा मेमोरियल पार्क है, जो लगभग 22 एकड़ भूमि के क्षेत्र में फैला हुआ है.

इस शहर के लोग भी हरियाली फैलाने में योगदान देते हैं और और ज्यादातर घरों में आपको टेरेस या किचन गार्डन मिलेंगे.