6 साल की उम्र में पिता को खोया, तीसरे प्रयास में IAS टॉपर बनीं इशिता

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में इशिता किशोर ने टॉप किया है.

इशिता को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है. वह अपने शुरुआती दो प्रयासों में प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाईं थीं.

इश‍िता ने 2014 में एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. 2017 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया.

इशिता नेशनल लेवल पर फुटबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं. 

ग्रेजुएशन के बाद इशिता ने 2 साल कॉर्पोरेट सेक्टर में काम किया. फिर सिविल सेवा में जाने का मन बना लिया.

इश‍िता ने यूपीएससी के लिए घर से ही पढ़ाई की. एक्जाम में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिट‍िकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन थे.

रिजल्ट आने के बाद इशिता ने कहा- 'मुझे भरोसा था कि मैं इस बार परीक्षा पास कर जाऊंगी लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले नंबर पर आना सुखद आश्चर्य है.  

UPSC के लिए सक्सेस मंत्र के बारे में इशिता का कहना है- आपको रोज नया फॉर्मूला बनाना होगा. मैंने तीन साल तक कड़ी मेहनत की है.'

इशिता का परिवार मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है लेकिन 2018 से उनका परिवार ग्रेटर नोएडा में रह रहा है. 

इश‍िता के पिता वायुसेना में अफसर रह चुके हैं. 2004 में उनका देहांत हो गया था, उस समय इशिता 6 साल की थीं.