ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ. इस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से चेन्नई के बीच चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ. बता दें कि ट्रेनों के आपस में टकराने का ये चौथा हादसा है.
ओडिशा में हुआ हादसा देश के सबसे बड़े रेल हादसों में से एक है. लेकिन इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था.
देश का अबतक का सबसे बड़ा रेल हादसा ट्रेन के नदी में गिरने से हुई थी. इस हादसे में 750 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि पुल पार करते समय ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी.
6 जून 1981
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में 305 लोगों की मौत हुई थी.
20 अगस्त 1995
ब्रह्मपुत्र मेल गैसल स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई थी. इस भीषण हादसे में 285 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए थे. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
2 अगस्त 1999
पंजाब में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकरा गई थी. इस हादसे में 212 लोगों की मौत हुई थी.
26 नवंबर, 1998
कानपुर से 60 किमी की दूरी पर पुखरायां ट्रेन की 15 बागियां पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 152 लोगों की मौत हो गई थी और 260 घायल हो गए थे.
20 नवंबर 2016
रफीगंज में धावे नदी पर बने एक पुल पर हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गई थी. इस घटना में 140 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
9 सितंबर, 2002