सालों पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए पांच सैलानियों की मौत हो गई है.
इस पनडुब्बी में एक पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति और उनका बेटा समेत 5 लोग सवार थे.
पिछले कई दिनों से कई देशों के बचाव-दल लापता हुई पनडुब्बी को खोजने में जुटे थे लेकिन आखिरकार निराशा हाथ आई.
जब इस पनडुब्बी ने डुबकी लगाई थी तब इसमें 96 घंटे का ऑक्सीजन था लेकिन धीरे-धीरे इसका ऑक्सीजन लेवल घटने लगा.
इसलिए संभव है कि पनडुब्बी में सवार सभी लोग जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड से मर गए हों.
हो सकता है लापता पनडुब्बी में 10 साल पुराने गेमिंग कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया था, जिसने काम करना बंद कर दिया होगा.
कुछ लोगों का ये भी मानना है कि टाइटैनिक जहाज के मलबे से टकराकर पनडुब्बी फंस गई हो.
मध्य अटलांटिक महासागर में जहां 1912 में टाइटैनिक जहाज डूबा था, उसी के पास पनडुब्बी का मलबा मिला है.