बरसात के मौसम में अपने महंगे गैजेट्स का ऐसे रखें ख्याल

मानसून के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और स्मार्टफोन लेकर घर से बाहर निकलना आपके लिए महंगा हो सकता है. 

बारिश के पानी में भीगने से आपके ये महंगे गैजेट्स  स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट खराब हो सकते हैं.

हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बारिश में अपने गैजेट्स को बचा सकते हैं.

बारिश के पानी से अपने फोन को भीगने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से अपना फोन बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

मानसून के मौसम में अपने लैपटॉप बैग में सिलिका जेल के पैकेट रखें. ये आपके लैपटॉप बैग में नमी नहीं होने देते हैं. 

अपने टैबलेट को बारिश के पानी से भीगने से बचाने के लिए वाटर रेसिस्टेंट कवर और केस ले सकते हैं. ये पानी से आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचाने से रोकने में मदद करते हैं. 

आजकल बेहद कम दाम में ब्लूटूथ इयरफोन और ईयरबड्स आ रहे हैं, जो वॉटर और डस्ट प्रूफ होते हैं. इनकी मदद से आप बारिश के मौसम में जेब या बैग से फोन निकाले ही किसी से भी बात कर सकेंगे. 

लीक हो रही दीवारों के पास अपने गैजेट्स को न तो चार्ज करें और न ही रखें. 

अगर आपका फोन बारिश में गीला हो जाए तो उसे चार्जिंग पर न लगाएं, ऐसा करना फोन के लिए खतरनाक हो सकता है.