दुनियाभर के देशों में मची है चांद पर पहुंचने की होड़, जानिए वजह

कई लोग जानना चाहते हैं कि चांद पर आखिर क्या है जिसकी वजह से लोग उसपर जाना चाहते हैं. आज आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में.

इस बात की संभावना है कि चांद के साउथ पोल में पानी हो सकता है. पानी को ऑक्सीजन और हाइड्रोजन में तोड़ा जा सकता है.

पानी को ऑक्सीजन और हाइड्रोजन में तोड़ा जा सकता है. हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को मिलाकर शक्तिशाली और रॉकेट फ्यूल बना सकते हैं.

मंगल ग्रह जाने वाले स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा पर उतरकर फ्यूल ले सकेंगे. पानी खेती करने में मददगार हो सकता है. चांद पर पानी एक नई जिंदगी दे सकता है.

चांद की वीरान और उजाड़ सतह के नीचे कई सारे कीमती धातुओं के मिलने की संभावना है.

चांद की सतह पर सोना, प्लेटिनम, टाइटेनियम, यूरेनियम जैसी बहुमूल्य धातु हो सकते हैं. 

यहां नॉन-रेडियोएक्टिव हीलियम गैस भी अधिक मात्रा में उपलब्ध है. कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग में काम आने वाली दुर्लभ धातु चंद्रमा पर पाई जा सकती हैं.

मंगल ग्रह पर पहुंचना भी आसान हो जाएगा. यहां पर जाने का रास्ता चांद से होकर गुजरेगा.

धरती से कम दूरी होने के कारण चांद पर मिशन लॉन्च करना और संपर्क बनाए रखना दूसरे ग्रहों की अपेक्षा काफी आसान है.

भविष्य में चंद्रमा का इस्तेमाल एक स्टेशन के तौर पर किया जा सकता है.दूसरे ग्रहों की दूरी तय करना इससे आसान हो जाएगा.