जानें रक्षाबंधन के बाद कब उतार देनी चाहिए राखी
रक्षाबंधन का पर्व सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है.
-------------------------------------
-------------------------------------
शास्त्रों में राखी बांधने के साथ-साथ इसे उतारने के भी कुछ नियम बताए गए हैं जिनका ध्यान रखा जाना जरूरी माना गया है. आइए जानते हैं.
-------------------------------------
शास्त्रों में राखी के उतारने के लिए कोई निश्चित दिन या समय निर्धारित नहीं है.
रक्षाबंधन के 24 घंटे के बाद ही आप राखी उतार सकते हैं.
-------------------------------------
राखी को पूरे अपनी कलाई पर नहीं बांधना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो दोष लग सकता है.
राखी के कुछ दिनों बाद पितृपक्ष शुरू हो जाते हैं ऐसे में यदि आप राखी पहने रखते हैं तो वह अशुद्ध मानी जाती है.
-------------------------------------
इसलिए रक्षाबंधन के 24 घंटे के अंदर ही राखी उतार देनी चाहिए, वरना अशुद्धता के कारण नकारात्मकता पैदा हो सकती है.
-------------------------------------
राखी को खोलने के बाद इधर-उधर न रखें. आप उस राखी को किसी पेड़ पर बांध सकते हैं या फिर उस राखी को सहेज कर रख सकते हैं.
-------------------------------------
Related Stories
Gold Rate Today 16 September 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
इंदिरा एकादशी के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा
सितंबर में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है रानीखेत
Gold Rate Today 15 September 2025 | भारत में आज का सोने का भाव