इन जेलों में कैदियों को मिलती है 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं
कैदी के लिए जेल ठीक वैसे ही होती है जैसे उसे किसी पिंजरे में बंद कर दिया गया हो. न आज़ादी, न मन चाहा खाना और न ही खुली हवा.
-------------------------------------
लेकिन दुनिया में ऐसी भी जेल हैं जहां 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में.
-------------------------------------
नॉर्वे में बने बास्टॉय जेल में कैदियों के लिए कमाल की सुविधाएं दी गई हैं. इस जेल में हॉर्सराइडिंग, फिशिंग, टेनिस और सनबाथ जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
-------------------------------------
स्कॉटलैंड के एचएमपी जेल में भी कमाल की सुविधाएं दी जाती हैं. ये जेल दुनिया के बेस्ट जेलों में से एक है.
-------------------------------------
न्यूज़ीलैंड की ओटैगो करेक्शंस जेल में सिर्फ पुरुषों को रखा जाता है. यहां के कमरे ऐसे बने हैं, जैसे किसी लग्जरी होटले हों.
-------------------------------------
जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल में कैदियों को बेस्ट खाना दिया जाता है. इसके साथ ही इस जेल में कैदियों के लिए खेल-कूद की भी पूरी व्यवस्था रहती है.
-------------------------------------
स्पेन में मौजूद अरेनजुएल जेल दुनिया के बेस्ट जेल में से एक है. इस जेल की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यहां कैदी के साथ साथ उसका परिवार भी रह सकता है.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 16 September 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
इंदिरा एकादशी के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा
Silver Rate Today 15 September 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 15 September 2025 | भारत में आज का सोने का भाव