कौन हैं पाक एंकर जैनब अब्बास, क्यों भारत से लौटाया गया

जैनब अब्बास का जन्म 14 फरवरी 1988 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था.

जैनब अब्बास ने इंग्लैंड से एमबीए की डिग्री ली है. उनके पिता नासिर अब्बास फैसलाबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. 

जैनब की मां अंदलीब अब्बास पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी में सीनियर मेंबर हैं. यह पार्टी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की है. 

जैनब ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए भी काम किया है और हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 में प्रेजेंटर के रूप में मौजूद थीं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की कवरेज के लिए पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास भारत आईं थीं.

जैनब को हिंदू धर्म और भारत के खिलाफ उनकी पिछली अपमानजनक टिप्पणियों के बाद भारत से लौटाया गया है. 

जैनब के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदुओं और भारत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के लिए एक साइबर शिकायत दर्ज की गई थी. 

विनीत जिंदल नाम के एक सुप्रीम कोर्ट के वकील ने जैनब के खिलाफ उनकी भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए शिकायत दर्ज की थी.

इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें प्रेजेंटर की लिस्ट से हटा दिया.