ग्लेन मैक्सवेल के नाम ये अद्भुत रिकॉर्ड्स

ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ नॉट आउट 201 रन बनाए. ऐसा कर वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल कर चुके हैं.

ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा. 128 गेंदों पर डबल सेंचुरी पूरी की. 

ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस की जोड़ी ने 7वें विकेट के बाद 202 रन जोड़े. यह वनडे में 7वें विकेट के बाद किसी भी टीम से सबसे ज्यादा रन है.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल के नाम वनडे में रन चेज करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर जुड़ गया है. ऐसा कर वह पाकिस्तान के फखर जमान को पछाड़ दिए हैं. 

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 10 छक्के लगाने के साथ मैक्सवेल के विश्व कप करियर में 33 छक्के हो गए हैं. अब वह विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वालों में तीसरे स्थान पर हैं.

विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई मैक्सवेल की सर्वश्रेष्ठ पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा है.