ये रहे भारत की जीत के हीरो, जिनके दम पर रोहित ब्रिगेड फाइनल में पहुंची

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद फाइनल का टिकट कटा लिया है.

रोहित ब्रिगेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 48.5 ओवर में 327 रन पर सिमट गई.

भारत की जीत के हीरो विराट कोहली, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा रहे.

विराट कोहली ने 117 रनों की पारी खेली. यह उनका 50वां वनडे शतक था. किंग कोहली वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज शमी का धमाल जारी है. उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को आउट किया. 

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सेमीफाइनल में अलग ही रंग में नजर आए. उन्होंने 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के की बदौलत 105 रन बनाए.

कप्तान रोहित शर्मा ने छोटी लेकिन असरदार पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 47 रन बनाए. 

रोहित ने न्यूजीलैंड की पारी के समय सूझबूझ के साथ कप्तानी की. पांच गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल किया और छठे गेंदबाज की कमी को महसूस नहीं होने दिया.

रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग में कमाल किया. उन्होंने तीन महत्वपूर्ण कैच पकड़े.  इन कैचों ने भारत को मैच में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई.