(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
बेडरूम सिर्फ सोने की जगह नहीं है, ये वो जगह है जहां मन को शांति मिलती है.
अगर इसमें कुछ गलत चीजें रखी हों, तो ये सुकून देने की बजाय बेचैनी का कारण बन सकती हैं.
चलिए जानते हैं, वो कौन-सी 5 चीजें हैं जो आपके बेडरूम में नहीं होनी चाहिए.
1. बेड के नीचे जूते, पुराने कपड़े या बेकार का सामान रखने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है.
2. रातभर फोन या लैपटॉप बेड पर रखना न सिर्फ नींद खराब करता है, बल्कि तनाव भी बढ़ाता है.
3. टूटे हुए आईने, फर्नीचर या पुरानी चीजें बेडरूम से तुरंत हटा दें.
4. सोते वक्त सामने शीशा होना नींद में बाधा और चिंता का कारण बन सकता है.
5. लड़ाई, अकेलापन, दुख, या डार्क थीम पर आधारित आर्टवर्क तनाव को बढ़ा सकते हैं.