स्वर्ग से कम नहीं उत्तराखंड की ये जगह

(Photos Credit: Instagram)

उत्तराखंड में कुछ जगहें हैं जो बेहद सुंदर हैं. इन जगहों को देखकर आप यहीं कहेंगे कि ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

उत्तराखंड में एक मखमली घास का मैदान है, जहां पहुंचना कठिन लेकिन सुंदरता में बड़ी-बड़ी जगहें फेल हैं.

अली बेदनी बुग्याल को उत्तराखंड का स्वर्ग कहा जाता है. आइए इस सुंदर जगह के बारे में जानते हैं.

अली और बेदनी, दो अलग-अलग बुग्याल (हाई-एल्टीट्यूड घास के मैदान) हैं, जो मिलकर एक खूबसूरत घास का मैदान बनाते हैं.ये जगह उत्तराखंड के चमोली जिले में है.

खूबसूरत अली बेदनी बुग्याल समुद्र तल करीब 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां तक पहुंचना एक एडवेंचर जैसा होता है.

गर्मियों और मानसून में यहां की वादियां रंग-बिरंगे फूलों से ढंक जाती हैं. ऐसा लगका है कि मानो प्रकृति ने खुद पेंटिंग बना दी हो.

अली बेदनी बुग्याल तक पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ता है. वाना गांव से शुरू होने वाला ये ट्रैक 10-12 किलोमीटर का होता है.हर कदम पर बदलते नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.

अली बेदनी में आपको स्थानीय चरवाहों की भेड़ों और घोड़ों के झुंड मिलेंगे. यहां से त्रिशूल पर्वत और नंदा घुन्टी की चोटियां इतनी नजदीक दिखती हैं जैसे आप उन्हें छू सकते हों.

उत्तराखंड की इस जगह की रातें भी अद्भुत होती हैं. साफ आसमान में अनगिनत तारे और दूर-दूर तक कोई कृत्रिम रोशनी नहीं.

भीड़भाड़ से दूर, यह जगह आत्मा की शांति और ध्यान के लिए स्वर्ग है. अली बेदनी जाने के लिए मई से जून और सितंबर से अक्टूबर तक का समय सबसे अच्छा माना जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.