गर्मियों में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाएं?

(Photos Credit: Getty)

आज के समय में फ्रिज लोगों की बुनियादी जरूरतों का हिस्सा बन गई है. सभी के घरों में फ्रिज जरूर होता है.

फ्रिज खराब हो जाए तो लोगों को काफी परेशानी आती है. फ्रिज लोगों की रोज की जिंदगी को आसान कर देती है.

फ्रिज सबसे ज्यादा काम गर्मियों में देता है. सब्जियों और फलों को खराब होने से बचाता है. बनी हुई सब्जी भी इसमें रख सकते हैं.

बहुत सारे लोगों को गर्मियों में फ्रिज के टेंपरेचर को लेकर कन्फ्यूजन होती है. फ्रिज का टेंपरेचर कितना होना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

गर्मियों में फ्रिज को सही टेंपरेचर पर चलाना बहुत जरूरी होता है ताकि खाना लंबे समय तक ताजा बना रहे और बिजली की खपत भी नियंत्रित रहे.

गर्मियों में फ्रिज को 2°C से 4°C के बीच रखना चाहिए. ये तापमान दूध, फल, सब्जियां और अन्य खाने की चीज़ों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छा होता है.

गर्मियों में फ्रीजर का टेंपरेचर -18°C या उससे थोड़ा कम रखना चाहिए. यह तापमान बर्फ, मीट, आइसक्रीम आदि को जमाने के लिए पर्याप्त होता है.

गर्मियों में टेंपरेंचर को हाई सेटिंग पर रखें. अगर 1 से 5 स्केल है तो 4 या 5 पर रखें. अगर 1 से 7 स्केल है तो फ्रीज का टेंपरेचर 6 या 7 पर रखें.

गर्मियों में फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें. फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें ताकि वेंटिलेशन बना रहे. साथ ही ज्यादा सामान ना ठूंसें, हवा का फ्लो बना रहना चाहिए.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.