(Photos Credit: Getty)
क्रेडिट कार्ड एक जादुई कार्ड तो है पर लापरवाही आपको फंसा सकती है.
भारी कर्ज के कारण कई लोग इसके जाल में फंसते चले जाते हैं.
लेकिन अगर आप अपनाते हैं यह पांच एहतियात तो क्रेडिट कार्ड के कर्ज़ के जाल से बच सकते हैं.
1.जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुनें. कंपनियों के ऑफर के झांसे में न पड़ें बल्कि अपने खर्च के हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड चुनें.
2.क्रेडिट कार्ड का केवल मिनिमम अमाउंट चुकाने से कर्ज बढ़ता है. बेहतर यही होता है कि आप हर महीने क्रेडिट कार्ड का पूरा बकाया समय पर चुका दें ताकी आप अतिरिक्त ब्याज से बच सकें.
3.अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड हैं तो भुगतान की तारीख याद रखें. या तो एक सप्ताह के अंदर सभी कार्ड का पेमेंट निपटा दें या फिर ऑटो पैमेंट पर सेट कर के रखें.
4. 100% लिमिट को खर्च करने से बचें. यह जोखिम भरा हो सकता है और इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होने का खतरा रहता है.
5. कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड का पैसा एटीम से न निकालें. यह एक आसान तरीका है पर इस पर ब्याज और फीस काफी महंगा पड़ सकता है.
ध्यान रहे, क्रेडिट कार्ड आपकी ज़रूरत में भले ही काम आ सकता है, लेकिन इसे अपनी ज़रूरत न बनने दें.