इन तरीकों से लड़के फंसाते है लड़कियों को

Image Credit: Meta.AI

जेन ज़ी साल 1997-2012 के बीच जन्मे बच्चों को कहा जाता है. जानें इस जनरेशन के लड़के लड़कियों को कैसे फंसाते हैं.

लड़के अपने 'रिज्ज' यानी मुस्कान, मीम्स और चुटकुले शेयर कर लड़कियों को फंसाने का प्रयास  करते हैं.

वह सोशल मीडिया पर भी फ्लर्ट कर फंसाने की कोशिश करते हैं. वह लड़कियों के पोस्ट पर कमेंट, डीएम और रिएक्ट कर उन्हें फसाने की कोशिश करते हैं.

वह कई बार ऐसे मीम्स भी शेयर करते हैं जो फ्लर्ट से रिलेटेबल हो. ऐसे मीम्स से लड़कियों को वह रिझाने की कोशिश करते हैं.

कई बार लड़के ऐसे लाइन का प्रयोग करते हैं, जिसमें वह लड़कियों की तारीफ करें, या कह सकते हैं कि हेल्दी फ्लर्ट करें.

लड़के बेशक रियल लाइफ में कैसे भी हो, लेकिन वह चैट के दौरान लड़कियों के सामने आपनी चैट की बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छी रखते हैं.

लड़के फ्लर्ट से ज्यादा डेटिंग की तरफ जाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में उनका कैरेक्टर भी सही रहता है और टाइम बीताने का वक्त मिलता है.

इस दौरान वह खुद को एक अलग रूप में पेश करते हैं. जिससे सामने वाला उनकी बातों में आ जाता है.