ये है डीयू का सबसे पुराना कॉलेज

(Photos Credit:  Getty)

अगर आप DU में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, तो आपको इसके सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेज के बारे में जरूर जानना चाहिए.

दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे पुराना कॉलेज कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल मिलाकर लगभग 91 कॉलेज हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों को कई जोन में बांटा गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी को तीन जोन में बांटा गया है, नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और ऑफ कैंपस. नॉर्थ कैंपस में 15 और साउथ कैंपस में 19 कॉलेज हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे पुराना कॉलेज हिन्दू विश्वविद्यालय है. इस कॉलेज की नींव आज़ादी से पहले ही रखी गई थी. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी.  इसे दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज माना जाता है.

हिन्दू कॉलेज की स्थापना समाजसेवी कृष्ण दत्त पालीवाल और अन्य सुधारकों ने की थी. हिन्दू कॉलेज पहले वहां नहीं था, जहां आज है.

हिन्दू कॉलेज की शुरुआत पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट से हुई थी. बाद में इसे नॉर्थ कैंपस, दिल्ली यूनिवर्सिटी परिसर में शिफ्ट किया गया.

जब 1922 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की स्थापना हुई, तब हिंदू कॉलेज उन 5 संस्थानों में से था जो शुरू से ही इससे संबद्ध थे.

डीयू का हिन्दू कॉलेज का नॉर्थ कैंपस शानदार इमारतों, लाइब्रेरी और गार्डन से भरा हुआ है. यह DU के सबसे एक्टिव कैंपसों में से एक है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.