(Photos Credit: Getty)
रूस और अमेरिका, दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक है. दोनों के बीच टकराव भी स्वाभाविक है.
रूस और अमेरिका में से किसके पास ज्यादा हथियार हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
न्यूक्लियर हथियारों की बात करें तो रूस के पास लगभग 5,889 वॉरहेड्स हैं. वहीं अमेरिका के पास लगभग 5,244 वॉरहेड्स हैं.
एक्टिव हथियारों की बात करें तो रूस के पास लगभग 1,674 वीपन हैं. वहीं इस मामले में अमेरिका आगे है. उसके पासलगभग 1,770 एक्टिव हथियार हैं.
गोपनीय भंडारण में रखे हथियारों में रूस आगे है. उसके पास 4,215 हथियार रखे हुए हैं. वहीं अमेरिका के पास लगभग 3,708 हथियार हैं.
इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) में रूस अमेरिका से कहीं आगे हैं. उसके पास कई खतरनाक मिसाइलें हैं.
अमेरिका की सबमरीन तकनीक अधिक सटीक और एडवांस है. यूएस के पास नौसेना आधारित न्यूक्लियर सिस्टम है.
अमेरिका एक बड़ी न्यूक्लियर पावर है. यूएस ने अब तक 1,032 परमाणु टेस्ट किए हैं. वहीं रूस ने 715 न्यूक्लियर टेस्ट किए हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.