उत्तराखंड की इस जगह को कहते हैं मिनी कश्मीर

Photo Credits: Getty

गर्मियों में घूमने वाले पहाड़ का रूख सबसे पहले करते हैं. गर्मियों में पहाड़ों का मौसम ठंडा रहता है.

उत्तराखंड भारत के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले राज्यों में से एक है. इस मौसम में चार धाम यात्रा भी होती है.

बहुत सारे सैलानी उत्तराखंड में नैनीताल और मसूरी जाते हैं. इस वजह से यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है.

उत्तराखंड में एक जगह है जिसे मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाना जाता है. इस जगह के आगे नैनीताल-मसूरी सब भूल जाएंगे.

उत्तराखंड की किस जगह को मिनी कश्मीर कहते हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ को मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाता है. नैनीताल से पिथौरागढ़ लगभग 180 किमी. दूर है.

पिथौरागढ़ समुद्र तल से 1,627 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. पिथौरागढ़ में आप यहां के किले और प्राचीन मंदिरों को देख सकते हैं.

पिथौरागढ़ उत्तराखंड की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. यहां पर देखने के लिए काफी कुछ है. गर्मियों में भी यहां ठंड का एहसास होता है.

पिथौरागढ़ के पास में मुनस्यारी है. मुनस्यारी में आप गर्मियों में भी बर्फ का मजा ले सकते हैं. यहां खलिया टॉप जैसी शानदार जगह है.

पिथौरागढ़ के पास में चौकोरी और कौसानी जैसी बेहद प्यारी जगहें हैं. यहां से आपको हिमालय की सुंदर चोटियां देखने को मिलती हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.