(Photos Credit: Getty)
1. लद्दाख, जम्मू और कश्मीर : ठंडा रेगिस्तानी मौसम, बौद्ध मठ, और पांगोंग झील घूमने लायक हैं. बाइकिंग और ट्रेकिंग के लिए आदर्श. ;तापमान 10-25° सेल्सियस रहता है.
2. शिमला, हिमाचल प्रदेश : हरी-भरी वादियां, मॉल रोड, और रिज घूमने लायक हैं. मानसून में बादल और कोहरा रोमांटिक माहौल बनाते हैं. तापमान 15-22° सेल्सियस रहता है.
3. मनाली, हिमाचल प्रदेश : रोहतांग पास, हिडिम्बा मंदिर, और सोलंग वैली घूमने जाएं. एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह बढ़िया है. तापमान: 10-20° सेल्सियस रहता है.
4. मसूरी, उत्तराखंड : इसे "पहाड़ों की रानी" कहा जाता है. केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, और मॉल रोड देखने जाएं.
मानसून में मसूरी की हरियाली शानदार और देखने लायक होती है. तापमान 15-25° सेल्सियस होता है.
5. नैनीताल, उत्तराखंड : नैनी झील, बोटिंग, और नैना देवी मंदिर के लिए यहां जाएं. मानसून में झील और जंगल का नजारा लुभावना है. तापमान 15-23° सेल्सियस होता है.
6. ऋषिकेश, उत्तराखंड : गंगा नदी, राफ्टिंग, योग, और लक्ष्मण झूला. मानसून में हरियाली और शांति मिलेगी. इस दौरान तापमान 20-30° सेल्सियस रहेगा.
7. डलहौजी, हिमाचल प्रदेश : औपनिवेशिक आकर्षण, खज्जियार (मिनी स्विट्जरलैंड), और डैनकुंड चोटी यहां की लुभावनी चीजें है.
तापमान 15-22 डिग्री सेल्सियस रहता है. शांत और सुंदर जगह पसंद है तो यहां घूमने जाएं.