(Photos Credit: Getty)
सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल है कि दुनियाभर में दो अगस्त 2027 को एक ऐसा सूर्यग्रहण आएगा जिससे पूरी दुनिया में अंधेरा छा जाएगा.
कई पोस्ट्स में यह भी दावा किया गया कि यह घटना इतनी नायाब होगी कि अगले 100 सालों में ऐसा दोबारा नहीं होगा.
हालांकि नासा ने पुष्टि की है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने यह भी बता दिया है कि ऐसी घटना होने में अभी दो साल का समय है.
नासा के अनुसार, दो अगस्त 2027 को ऐसा सूर्य ग्रहण आने वाला है जिससे पूरी दुनिया में अंधेरा छा जाएगा.
भारत में अगला सूर्य ग्रहण भी 2 अगस्त 2027 को दिखाई देगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह के समय शुरू होगा और दोपहर तक रहेगा.
यह ग्रहण तमिलनाडु, केरल, और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में नजर आ सकता है.
2025 में दो सूर्य ग्रहण (29 मार्च और 21 सितंबर) होंगे, लेकिन ये दोनों भारत में दिखाई नहीं देंगे.