दुनिया का सबसे तेज़ वाइफाइ किस देश में है?

(Photos Credit: Getty/Pixabay)

वाईफाई शायद आधुनिक दुनिया के सबसे अहम आविष्कारों में से एक है. 

वाईफाई के ज़रिए ढेर सारा डेटा कुछ ही मिनटों में दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाया जा सकता है. 

युवा पीढ़ी को भी वाईफाई खूब पसंद है. क्योंकि तेज़ रफ्तार इंटरनेट पर काफी कुछ बहुत तेज़ी से किया जा सकता हैै. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा तेज वाईफाई कहां चलता है?

इससे पहले कि आपको शीर्ष का देश बताएं, पहले यह बता दें कि भारत इस लिस्ट में 94वें नंबर पर है. भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 62.07 एमबीपीएस है. 

लिस्ट में पड़ोसी मुल्क चीन भी 12वें नंबर पर है. चीन में इंटरनेट स्पीड 238.04 एमबीपीएस है. 

अमेरिका भी शीर्ष पर नहीं है. लिस्ट में अमेरिका सातवें नंबर पर है. उसकी इंटरनेट स्पीड 274.16 एमबीपीएस है. तो आखिर शीर्ष पर कौन है? 

इस लिस्ट में टॉप पर सिंगापुर है. यहां इंटरनेट स्पीड 336.45 एमबीपीएस है. 

लिस्ट में सिंगापुर के बाद यूएई, हॉन्ग कॉन्ग, फ्रांस और आइसलैंड मौजूद हैं.