(Photos Credit: Pixabay)
लाल किला दिल्ली में यमुना नदी के तट पर बना है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 से 1648 के बीच बनवाया था.
यह किला शाहजहानाबाद (वर्तमान पुरानी दिल्ली) के केंद्र में स्थित है, जो उस समय मुगल साम्राज्य की राजधानी थी.
लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना लाल किला एक समय पर मुगल साम्राज्य की मिलकियत हुआ करता था.
यह तो लाल किला का इतिहास हुआ. लेकिन इसका वर्तमान क्या है? लाल किला का मालिक कौन है, भारत सरकार या कोई प्राइवेट कंपनी?
दरअसल 2018 में सोशल मीडिया पर यह दावा उठा था कि लाल किले को भाड़े पर डालमिया ग्रुप के हवाले कर दिया गया है.
इस दावे का कोई आधिकारिक सबूत नहीं है. लाल किला आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के पास है.
लाल किला फिलहाल भारत सरकार के स्वामित्व में है. आज़ादी के बाद यह भारत सरकार की मिलकियत बन गया.
यह एक राष्ट्रीय स्मारक है और 2007 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई.
लाल किले में टिकट बिक्री से होने वाली सारी कमाई भारत सरकार के खाते में जाती है.